तेजस ख़बर

बीरभूम दुर्घटना पर मोदी ने जताया दुख, दो-दो लाख सहायता घोषणा की

बीरभूम दुर्घटना पर मोदी ने जताया दुख, दो-दो लाख सहायता घोषणा की

बीरभूम दुर्घटना पर मोदी ने जताया दुख, दो-दो लाख सहायता घोषणा की

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता दिये जाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने आज रात ट्वीट कर कहा, “ पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। घायलों के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को पीएम नेशनल रिलीफ फंड से दो- दो लाख रूपये की सहायता दी जा रही है। तथा दुर्घटना में लोगों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।” उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मंगलवार को बस की चपेट में आकर कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के समय ये लोग धान के खेत में काम करके ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजमार्ग पर ऑटो की यात्री बस से आमने सामने की टक्कर हो गयी। घटना में नौ लोगों की मौत हो गयी।

यह भी देखें; उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के करियर की पहली पसंद थी वकालत, जनता दल से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा कांग्रेसी भी रहे

Exit mobile version