नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्धायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। श्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, “अरुणाचल प्रदेश के युवा और गतिशील मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू जी को जन्मदिन की बधाई। उनके नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।” श्री पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में हुआ था। वर्तमान में वह भारत के सबसे युवा मुख्यमंत्री है।
यह भी देखें: आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराने के आरोप में एक गिरफ्तार
भारत ने अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता के लिए आज चिकित्सीय सामग्री एवं दवाओं की दसवीं खेप भेजी। विदेश मंत्रालय ने यहां बताया कि यह सहायता सामग्री काबुल के इंदिरा गांधी अस्पताल ने प्राप्त कर ली है अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र की अपील पर भारत ने अब तक 10 खेपों में 32 टन चिकित्सीय सामग्री एवं दवाएं भेजी हैं। इनमें तपेदिक रोधी दवा, 5 लाख कोविड रोधी टीके एवं अन्य जीवन रक्षक दवाएं आदि शामिल हैं। ये सामग्री विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंदिरा गांधी बाल चिकित्सालय को सुपुर्द की गई।