Site icon Tejas khabar

मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को देशवासियों को बधाई दी हैं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुभकामनाएं। आज के दिन हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।”उन्होंने कहा, “यह उन सभी को बधाई देने का अवसर है जिनमें खेलों के प्रति जुनून हैं तथा जो भारत के लिए खेले है। हमारी सरकार खेलों का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलों में अपनी चमक बिखेरे।”
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट के साथ ओलंपिक 2036 को लेकर विभिन्न खेलों के छोटे-छोटे वीडियों की श्रृंखला भी साझा की।

Exit mobile version