दिबियापुर (औरैया)। गत सप्ताह कानपुर में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना २०२२ की मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में जिले के गेल डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा दस की छात्रा सुदीक्षा दास का मॉडल चेयर ऑफ होप राज्य स्तर पर लखनऊ में होने वाली प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ। ज्ञात हो की मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदेश के ६ जिलों के २०४ मॉडल्स का चयन हुआ था । औरैया जिले के नौ छात्रों ने मंडल स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया था जिसमे सुदीक्षा ने निर्णायकों को सबसे अधिक प्रभावित किया।
यह भी देखें: भारत सरकार के ट्रेडमार्क रजिस्ट्री से नेहा की मुहिम का स्लोगन स्वीकृत
सुदीक्षा द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चेयर ऑफ होप का निर्माण किया जो की समतल रास्ते और सीढ़ियों दोनो पर हाइड्रोलिक बल द्वारा आसानी से चल सकती है। ज्ञात हो इंस्पायर (अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवोन्मेष) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विद्यार्थियों में नवोन्मेष और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिया शुरू किया गया एक कार्यक्रम है जिसमें विद्यार्थी को राष्ट्रीय स्तर तक अपने अनुसंधान और नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जाता है विद्यालय प्राचार्या श्रीमती दीपा शरण ने सुदीक्षा और उनके शिक्षकों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को अनुसंधान और इनोवेशन के लिए सतत प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।