Home » कोरोना के संभावित चौथी लहर को लेकर मॉकड्रिल

कोरोना के संभावित चौथी लहर को लेकर मॉकड्रिल

by
कोरोना के संभावित चौथी लहर को लेकर मॉकड्रिल,
कोरोना के संभावित चौथी लहर को लेकर मॉकड्रिल,

स्वास्थ्य विभाग हुआ एक्टिव

औरैया। कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड़ में आ गया है। विभाग की ओर से सीएचसी पर पीकू वार्ड बनाए गए है। यह मौजूदा समय में कितना इफेक्टिव है, इसकी निगरानी करने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शिशिरपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना सोमवार पहुँचे। इस दौरान पीकू वार्ड का मॉकड्रिल भी किया गया।

यह भी देखें : दो बाइकों की आपस में भिड़ंत,दो की मौत, दो घायल

एसीएमओ डा. शिशिरपुरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना पर बनाए गए पीकू वॉर्ड का मॉक ड्रिल और निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए पीकू वार्ड की स्थिति और उसमें ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी पूर्ण रूप से ट्रेनिंग लेकर अपने कार्यों के प्रति सचेत दिखे। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि पीकू वार्ड का मॉक ड्रिल किया गया। जिसमे तैयारियों पर चर्चा , औषधियों की उपलब्धता के साथ-साथ ऑक्सीजन व्यवस्था व कंसंट्रेटर को चालू कर उनकी स्थितियों को पोर्टल पर अपडेट करते हुऐ पूर्वाभ्यास किया गया।

यह भी देखें : ह्र्दयगति रुकने से ड्यूटी पर तैनात दरोगा की मौत

मरीजों को दिऐ जाने वाले सभी सुविधाओं का ऑकलन करते हुए मरीज तथा उनके परिजनों को दी जाने वाली सुविधा, बायो बेस्ट, रेफरल इन एवं आउट आदि सुविधाओं को प्रोटोकॉल अनुसार देखा गया। इसके अलावा बाई पेप एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरणों का लाइव डिमांस्ट्रेशन किया गया। चेक लिस्ट के अनुसार सभी उपलब्ध सुविधाओं को पोर्टल पर भी अपडेट किया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा. सुनील शर्मा , डॉ आनन्द व डॉ विवेक आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News