Tejas khabar

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मोबाइल वैन रवाना, एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मोबाइल वैन रवाना, एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मोबाइल वैन रवाना, एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ककोर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने रविवार को 2 एल ई डी मोबाइल वैन को जिला मुख्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना की गई मोबाइल वैन में ई वी एम मशीनें हैं। गांवों, कस्बों और नगरों में पहुंचकर मोबाइल वैन के द्वारा आम मतदाताओं को मतदान के लिए न केवल जागरूक किया जाएगा बल्कि वोट डालने की विधि भी समझाई जाएगी।

यह भी देखें : एनटीपीसी औरैया में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के दिन ई वी एम मशीन से वोट डालने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए जिले के प्रत्येक गांवों में मोबाइल वैन के जरिये ई वी एम् मशीनों को भेजा जा रहा है। वैन के पास पहुंचकर कोई भी व्यक्ति वोट डालने की विधि जान और समझ सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में दोनों मोबाइल वैन लगातार एक माह तक भ्रमण करेंगी।

यह भी देखें : मुद्दा न होने के कारण भ्रम फैला रहा विपक्ष – कृषि राज्यमंत्री

अपर जिलाधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि मतदान का परसेंटेज बढ़ाने और सही ढंग से मतदान करने के उद्देश्य से ही मोबाइल वैन को गांवों में भेजा जा रहा है। आम मतदाता ई वी एम मशीन से वोट डालने का सही तरीका सीख कर अपना कीमती वोट मतदान के दिन अवश्य दें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर लवगीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version