Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा मनरेगा मजदूर कर रहे थे खुदाई तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ गए होश

मनरेगा मजदूर कर रहे थे खुदाई तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ गए होश

by
मनरेगा मजदूर कर रहे थे खुदाई तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ गए होश
मनरेगा मजदूर कर रहे थे खुदाई तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ गए होश
  • इटावा के बकेवर क्षेत्र में खुदाई के दौरान मजदूरों को जमीन से मिला हैंडग्रेनेड
  • आला अधिकारी मौके पर पहुंचे आसपास की गई जांच पड़ताल
  • काफी पुराना माना जा रहा हैंडग्रेनेड पर लगी हुई थी पिन
  • आरमोरर व विस्फोटक स्क्वाड ने पहुंचकर की जांच

इटावा । जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरौली गांव में बुधवार सुबह कुछ ऐसा हुआ कि हड़कंप मच गया। यहां मनरेगा के तहत खुदाई करते समय मजदूरों को जमीन से जिंदा हैंडग्रेनेड मिला। ग्रेनेड मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे।

संदिग्धावस्था में पुजारी का शव बिजली के खम्भे से लटका मिला

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत सिंगरौली गांव के पास मनरेगा योजना के तहत मजदूर खुदाई का कार्य कर रहे थे। फावड़े से खुदाई करते समय मजदूरों को जमीन से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला है। सूचना मिलने के बाद बकेवर थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज व एसपी ग्रामीण मौके पर जांच के लिए पहुंच गए तो बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।

पुलिस ने विकास के कई गुर्गे कानपुर, फरीदाबाद से दबोचे

पिन लगी होने से ग्रेनेड के जिंदा होने का अनुमान

मुख्यालय से आरमोरर व एक्सप्लोसिव स्क्वाड को मौके पर जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आसपास छानबीन की जा रही है कि कहीं और तो कुछ नहीं है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज रहे हैं। हैंड ग्रेनेड काफी पुराना है और उसमें जंग लगी हुई है। ग्रेनेड की पिन अभी उसी में लगी हुई है,इससे प्रतीत हो रहा है कि यह ग्रेनेड अभी जिंदा है।

विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मुठभेड़ में ढेर, इंस्पेक्टर मौदहा और 1 एसटीएफ सिपाही घायल

शायद किसी दस्यु गिरोह ने छिपाया हो

ऐसा माना जा रहा है कि यह इलाका पहले दस्यु प्रभावित क्षेत्र था और डकैतों के समय आये दिन पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुआ करती थी।
उसी समय किसी डकैत ने इस ग्रेनेड को जमीन में छुपा दिया होगा।

You may also like

Leave a Comment