Home » पांच माह बाद पेशी पर आए एमएलसी कमलेश पाठक

पांच माह बाद पेशी पर आए एमएलसी कमलेश पाठक

by

भारी संख्या में समर्थक और परिवारी जन भी रहे मौजूद

औरैया: बीती 15 मार्च को शहर के मोहल्ला नारायणपुर में एक मंदिर विवाद में अधिवक्ता समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी कमलेश पाठक और उनके भाइयों की गिरफ्तारी हो गई थी। उसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी शुरू हो गई। हत्या के बाद से कमलेश पाठक पहली बार 5 माह में गैंगेस्टर एक्ट की पेशी पर उपस्थित हुए।

यह भी देखें…मुस्लिम युवकों ने हिंसा के बीच ह्यूमन चेन बनाकर मंदिर की सुरक्षा की

बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट की पेशी पर आए सपा एमएलसी कमलेश पाठक को देखने के लिए उनके सैकड़ों समर्थक जिला जजी परिसर में मौजूद रहे। उनके आते ही हत्यारोपी कमलेश पाठक ने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। वहीं उनसे मिलने के लिए उनके परिजन भी मौजूद हुए। परिजनों से मिलते समय पत्नी व परिजनों की आंखें नम हो गई।

यह भी देखें…औरैया में 12 अगस्त 1942 को शहीद हुए थे 6 क्रांतिकारी, शहीदों की याद में बने है स्मारक

इस पर कमलेश पाठक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह लोग परेशान न हो। इसके उपरांत कमलेश पाठक ने अपने सहयोगियों व समर्थकों से भी बातचीत की तथा कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में पेशी के बाद वह वहां से आगरा जेल के लिए पुलिस सुरक्षा में भेजे गए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News