Home » खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधायक रेखा वर्मा ने किया उद्घाटन

खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधायक रेखा वर्मा ने किया उद्घाटन

by
खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधायक रेखा वर्मा ने किया उद्घाटन

खेलकूद जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण रेखा वर्मा

औरैया। संकुल स्तरीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्र के पिपरौली शिव गांव में आयोजित हुई जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सपा विधायक रेखा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए सपा विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिभागियों का शारीरिक और मानसिक विकास होने के साथ ही खिलाड़ियों के बीच आपसी प्रेम सौहार्द की भावना भी बढ़ती है।

यह भी देखें : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायते,संबंधित अधिकारियों को दिए निस्तारण करने के सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि खेलकूद में खिलाड़ियों को हार से कभी हताश नहीं होना चाहिए बल्कि आगामी समय में जीत के लिए मनोयोग से प्रयास करना चाहिए। इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता डॉ नवीन वर्मा गोलू छत्रपाल सिंह वर्मा लाल जी गुप्ता प्रधानाध्यापक विजय कुमार कुशवाहा राजा सिंह राजपूत रविंद्र राजपूत प्रधानाध्यापक का अवंती बाई श्री प्रकाश विमल वीरेंद्र सिंह यादव केशव कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News