Tejas khabar

विधायक जी ने 57 वर्ष की उम्र में दी 10वीं की परीक्षा, 1978 के एक्जाम में रहे थे असफल

विधायक जी ने 57 वर्ष की उम्र में दी 10वीं की परीक्षा, 1978 के एक्जाम में रहे थे असफल
विधायक जी ने 57 वर्ष की उम्र में दी 10वीं की परीक्षा, 1978 के एक्जाम में रहे थे असफल

भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगद कनहर ने ‘पढ़ाई के लिए कोई उम्र मायने नहीं रखती ’ कहावत को चरितार्थ करते हुए, 57 साल की उम्र में शुक्रवार को दसवीं की परीक्षा दी। राज्य में पिछले दो साल के लंबे अंतराल के बाद ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को ऑफलाइन परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराया। पिछले दो साल तक कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा देश जकड़ा हुआ था। श्री कनहर अपनी पारिवारिक समस्या की वजह से दसवीं की पढ़ाई करने से वंचित रह गए थे।

यह भी देखें : खादी की बढ़ी लोकप्रियता, रिकार्ड 1.15 लाख करोड़ रुपए का कारोबार कर देश की सभी एफएमसीजी कंपनियों को पीछे छोड़ा

फूलबाणी से बीजद के विधायक ने कहा कि उन्होंने 50 वर्ष से अधिक उम्र के और भी लोगों ने दसवीं की परीक्षा दी है। विधायक ने रुजंगी हाई स्कूल में दसवीं की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 1978 में दसवीं की परीक्षा दी थी लेकिन वह उस वक्त असफल रहे थे। गौरतलब है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्य मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एसआईओएस) मिशन के तहत काम कर रहे पुरूष और महिलाओं, पढ़ाई से वंचित रहने वाले ग्रामीण व शहरी युवाओं तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी परीक्षाएं दी हैं।

यह भी देखें : डूबती कार से बच्चों को बचा कर जीवनरक्षक बनी पुलिस

साल 2015 में एसआईओएस को स्थापित किया और राज्य के सात जिलों में अभियान चलाया गया है। वहीं 2016-2017 में राज्य के सभी 30 जिलों में यह सुविधाएं लागू कर दी गयी। कंधमाल जिले के फूलबनी ब्लॉक के अन्तर्गत पीठाबरी गांव में रुजंगी हाई स्कूल में अन्य विद्यार्थियों के साथ विधायक ने परीक्षा परिसर में प्रवेश किया। एक सरपंच और कनहर सहित 63 विद्यार्थियों ने एक साथ बैठकर परीक्षा दी और इसी दौरान विधायक के एक मित्र सरंपच ने भी शुक्रवार को दसवीं की परीक्षा दी।

Exit mobile version