Mission Shakti Awareness Program was organized in slum of Dibiyapur

औरैया

मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम दिबियापुर के मलिन बस्ती में आयोजित किया गया

By

December 12, 2020

दिबियापुर, औरैया: मिशन शक्ति अभियान की कार्य योजना के अन्तर्गत जनपद औरैया के कस्बा दिबियापुर की मलिन बस्ती में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्षेत्र के मोहल्ला भठ्ठा बस्ती,कस्बा दिबियापुर में पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से अभियान चलाया गया जिसमें महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक अक्षय कुमार, पुलिस विभाग से म0उ0नि0 निशा चौधरी, उ0नि0 मुकेश कुमार, म0आ0 लक्ष्मी कुमारी की उपस्थिति में उपरोक्त मोहल्ला/बस्ती की महिलाओं/वालिकाओं, बच्चो तथा पुरूषो को मिशन शक्ति कार्यक्रम के संबन्ध में जानकारी दी गयी एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी व इनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया । सभी को बताया गया कि अपने बच्चो से बाल मजदूरी, भिक्षावृति आदि न कराकर स्कूल में अवश्य भेजे उन्हे शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया गया.

तथा किसी अन्य के बच्चो द्वारा बाल मजदूरी की जानकारी होने पर उनके माता पिता को भी आपके द्वारा बाल मजदूरी न करने के संबन्ध में जानकारी दी जायें एंव उन्हे अपने बच्चो को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाय एवं इसके संबन्ध में सूचना देने में कोई हिचकिचाहट/संकोच न किया जायें । सभी मुहल्लो/बस्तियों में चलाये गये अभियान के दौरान लोगो ने विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत लाभ लेने में आने वाली समस्या से अवगत कराया, जिसके संबन्ध में संबन्धित विभाग द्वारा समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया गया एवं जल्द ही समस्याओं का निराकरण कर संबन्धित लोगो को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा । सभी महिलाओं/ बालिकाओं को पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा अन्य महिला सम्बन्धी अधिनियमों तथा कानूनी अधिकारो के बारे में भी जानकारी दी गई ।