फफूंद: शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सिंगलामऊ में मिशन प्रेरणा अभियान को लेकर संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक की गयी जिसमें अभियान की जानकारी देने के साथ ही आदर्श संकुल बनाने की चर्चा की गयी। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सिंगलामऊ में हुई मासिक बैठक में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि एआरपी शिवेंद्र सिंह कुशवाह व मनोज राठौर ने मिशन प्रेरणा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संकुल शिक्षक नाथूराम कुशवाह ने ई पाठशाला का नियमित संचालन, वाल पेंटिंग, प्रेरणा लक्ष्य,टीचिंग प्लान,मस्ती की पाठशाला,नवाचारी प्रयास,प्रेरणा तकनीक,फ्रेम वर्क की जानकारी देते हुए आदर्श विद्यालय बनाकर आदर्श संकुल बनाने की कहते हुए शिक्षकों से चर्चा की। बैठक में फरहत एजाज,शबनूर,हुकुम सिंह,आरती कुशवाह,ज्ञान प्रकाश,अफसर अली,नरेंद्र कुमार,वेद प्रकाश,प्रभा देवी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।