- चुनाव बहिष्कार का ऐलान
- बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प
इटावा | इकदिल, बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम के साथ साथ चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम मंगलवार को बढ़पुरा विकासखंड की सातवीं ग्राम पंचायत केशोपुर-जादोंपुर में आयोजित किया गया। आयोजन के उपरांत मिशन संयोजक दीपक राज ने अपने साथियों के साथ कचहरी मुख्यालय जाकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जी को दिया |
यह भी देखें : कांग्रेस ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा महंगाई के विरुद्ध नारे बाजी
चुनाव बहिष्कार की खबर सुनकर लोग भारी भीड़ के साथ एकत्रित हुए और पहले से ही जो नारे उन्होंने सत्याग्रह कार्यक्रम में लगाए थे वही लगाने लगे मिशन संयोजक दीपक राज ने उनका उत्साह देखते हुए कहा की अब वो दिन दूर नहीं विकासखंड की घोषणा सरकार को करनी पड़ेगी क्योंकि चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम जहां भी लगाते हैं लोग इसी तरह उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लेते हैं लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप अपने हक और अधिकार के लिए घर छोड़कर बाहर निकले हैं और संगठित होकर के जिस की मांग कर रहे हैं |
यह भी देखें : मिशन इकदिल ब्लाक बुआपुर-पहुंचा सत्याग्रह आंदोलन
सिलसिला जब से देश आजाद हुआ है तब से चला आ रहा है । क्षेत्र के लोग अंग्रेजों से तो आजादी पा गए लेकिन अपने ही लोगों से अभी आजादी पानी बाकी है जब हमारा ब्लॉक अलग हो जाएगा तो इस क्षेत्र के वासी अपने आप में एक नई आजादी का एहसास करेंगे। हमारे वर्तमान विधायक और सांसद इस क्षेत्र के लोगों की इस आजादी में वादा पैदा कर रहे हैं जबकि यहां के लोगों ने इनके साथ सकारात्मक रवैया अपनाया लेकिन यह लोग नकारात्मक रुख अपनाए हुए हैं। यहां की आंदोलित जनता इस बात को महसूस कर रही है कि हमारे जनप्रतिनिधियों ने हमारे साथ धोखा और विश्वासघात किया है अगर इन्होंने यहीं रुक अपनाए रखा तो आगामी विधानसभा चुनाव इनके लिए बहुत भारी पड़ेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह धनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।