कोविड-19 काल में परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दी जानी थी कन्वर्जन कास्ट
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोविड-19 में छात्रों को दिए जाने वाले कन्वर्जन कास्ट से 93 हजार गायब हो गए. जानकारी होने के बावजूद अधिकारी मामला दबाए बैठे रहे पहले तो बेसिक शिक्षा विभाग कन्वे में कन्वर्जन कास्ट मिड डे मील के तहत मिलने वाली राशि जिसे बच्चों को खाने के किया जाता है. विद्यालय के खाते में भेजे जाने का दावा करता रहा. लेकिन जब प्रधानाचार्य खाता जाकर देखा तो अधिकारी चुप्पी साध गए.दो माह से प्रधानाचार्य समस्या के समाधान के लिए बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.
यह भी देखें…औरैया, इटावा ,फर्रुखाबाद के प्रतिभागियों ने साधा बेहतर निशाना
वीओ- जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं खेड़ा खास शमशाबाद में कक्षा 6 से 8 तक के करीब 166 छात्र पंजीकृत हैं. कोविड-19 के चलते इन छात्रों को 76 दिन की कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय के एमडीएम खाते में जुलाई 2020 में 93,334 भेजने का दावा किया. लेकिन उन इन दावों की पोल उस वक्त खुल गई. जब विद्यालय के प्रधानाचार्य बैंक जाकर अपना एमडीएम खाता चेक किया. कॉलेज कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने कार्यालय आकर कन्वर्जन कास्ट विद्यालय में न पहुंचने की शिकायत की तो कर्मचारी ने कह दिया कि यहां कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भेजी जा चुकी है.
यह भी देखें…स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को बनाया जाये विधान परिषद में मनोनीत सदस्य: आकाशदीप
बीएसए के पास मामला पहुंचने के बाद निस्तारण का आश्वासन दिया गया. लेकिन आज तक कन्वर्जन कास्ट की धनराशि विद्यालय के खातों में नहीं गई है.बताते हैं कि वित्त एवं लेखा विभाग की है पहली लापरवाही नहीं है. करीब दो माह पहले बैंक पासबुक फीडिंग में गड़बड़ी के चलते कई रसोइयों का मानदेय लटक गया था. जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभी तक विद्यालय के खाते में कन्वर्जन कास्ट की धनराशि नहीं आई है. वहीं से लालजी यादव ने बताया यह मामला संज्ञान में है. इस मामले का निस्तारण कर दिया गया है. बैंक में कुछ तकनीकी कमी की वजह से यह राशि नहीं पहुंची. अब वह राशि पहुंच गई है. समस्या का समाधान हो गया है.