मुम्बई: मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर को कौन भूल सकता है। इसके किरदार डायलॉग और स्टोरी ने लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ी थी। मिर्जापुर वेब सीरीज का सीजन वन देखने वालों को सीजन टू का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। यही कारण है कि मिर्जापुर से संबंधित कोई भी खबर सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग गूगल पर मिर्ज़ापुर 2 को सर्च करने लगते थे। मिर्जापुर टू का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग मिर्जापुर सीजन 2 के इंतजार में है उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां आपको बता दें कि मिर्जापुर सीजन 2 जल्द ही आने वाला है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद पर यह पूरी कहानी आधारित है। जिस किसी ने भी मिर्जापुर सीजन 1 देखा है वह इस वेब सीरीज की तारीफ करते नजर आता है। वेब सीरिज का हर एपिसोड रोमांच से भरा हुआ था. मिर्जापुर के पहले सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, देव्यंदू शर्मा और विक्रांत मेसी के साथ-साथ एक्टिंग और डायलॉग्स ने लोगों को दीवाना बना दिया था। मिर्जापुर के कुछ ऐसे डायलॉग जो लोग आज भी याद करते हैं।
यह भी देखें…रैपर बादशाह ने 72 लाख में सोशल मीडिया पर खरीदें 7.2 करोड़ व्यूज, मीका सिंह ने कसा तंज…
आपको बता दें मिर्जापुर सीजन 2 वेब सीरीज देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। हर दिन लोग सोशल मीडिया परिचय सर्च करते रहते हैं। ऐसे में मिर्जापुर देखने वालों के लिए यह खबर बेहद अहम होने वाली है। मिर्जापुर सीजन 2 वेब सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. मिर्जापुर सीरीज 2 वेब सीरीज में लोग गुड्डू पंडित का फिर नया भौकाल देखना चाहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर सीजन 2 25 नवंबर को आने वाली है ऐसा बतया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला सीजन 16 नवंबर 2018 में रिलीज किया गया था।
यह भी देखें…बिग बॉस सीजन 14 का पहला प्रोमो रिलीज़, धांसू अंदाज में नज़र आए सलमान
गौरतलब है कि मिर्जापुर टू की शूटिंग बहुत ही पहले कंप्लीट हो चुकी थी। जब वेब सिरीज़ बहुत पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन उसके बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया जिसकी वजह से इसके डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का देहांत हो गया था, जिसके कारण वह अपनी डबिंग का काम नहीं कर पाए. अब सीरीज के सभी के कलाकारों ने अपने डबिंग का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वेब सीरीज 25 नवंबर तक रिलीज की जा सकती है।