Site icon Tejas khabar

प्रतापगढ़ में नाबालिग बेटा निकला पिता का कातिल

प्रतापगढ़ में नाबालिग बेटा निकला पिता का कातिल

प्रतापगढ़ में नाबालिग बेटा निकला पिता का कातिल

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली पट्टी क्षेत्र में पिछली 21 मार्च को फर्नीचर कारोबारी की हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने उसके नाबालिग पुत्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि फर्नीचर कारोबारी नईम की 21 मार्च की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपने पुत्र सैफ (17) को स्कूल छोड़ने स्कूल जा रहे थे।

यह भी देखें : एक्सिस पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी मनाया होली उत्सव

उन्होने बताया कि गलत संगत में पड़ कर नईम का बेटा सैफ आए दिन घर से समान और गहने चुराकर बेच देता था। इसके चलते नईम ने पुत्र सैफ को जेब खर्च देने से मना कर दिया था। इस खुन्नस में सैफ ने पिता की हत्या की सुपारी छह लाख में बदमाशों को दी जिसमे पेशगी के तौर पर एक लाख रुपये सैफ के मित्रों ने शूटरों को दिये थे। पुलिस ने इस मामले में आज पियूष पाल उर्फ भानुपाल,, सुभम सोनी और प्रियांशु उर्फ गोलू के अलावा सैफ को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version