- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा सबसुख में घटी घटना
- पुलिस ने प्रेमिका का शव पीएम को भेजा
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा सबसुख निवासी प्रेमी युगल जोकि एक ही विद्यालय के छात्र-छात्रा है। जिनमें आपस में प्रेम संबंध चल रहा था। जानकारी होने पर प्रेमी व प्रेमिका की मां में कहासुनी हो गई। प्रेमी किशोर ने शुक्रवार को एवं उसकी प्रेमिका ने शनिवार की शाम जहर खा लिया। जिसपर प्रेमी किशोर को इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया , जबकि किशोरी प्रेमिका ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी देखें : विशेष लोक अदालत हुई आयोजित आर्बिट्रेशन से संबंधित 5 वाद हुए निस्तारित
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूर्वा सबसुख निवासी शनि 17 वर्ष पुत्र अवध नारायण दोहरे जोकि इसी वर्ष कक्षा 10 पास करके 11वीं में पहुंचा है। वही गांव की ही अलका 16 पुत्री अर्जुन सिंह जोकि कक्षा 9 पास करके 10 वीं में पहुंची है। दोनों का घर गांव की एक ही गली में है। बताया जाता है कि दोनों का प्रेम संबंध विगत वर्ष से चल रहा था। करीब एक पखवाड़ा पहले इसकी जानकारी किशोरी की मां को हो गई। इसी के चलते शुक्रवार को जब शनि की मां विमला देवी अलका के दरवाजे से निकली उसी समय अलका की मां ने शनि की मां के साथ वाद- विवाद करते हुए गाली-गलौज की। इसी बात को लेकर मां ने शनि को डांट दिया। शनि शुक्रवार को जहर खा लेने की बात कहकर घर से निकल गया।
यह भी देखें : भाजपा सरकार में गरीबों को योजनाओ का सीधा मिल रहा लाभ
जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह बेहोशी की हालत में गांव के बाहर खेतों पर पड़ा मिला। उपरोक्त जानकारी देते हुए शनि की मां ने बताया कि उसके बेटा को इटावा के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घर के सभी लोग इटावा अस्पताल में हैं। इधर जहर खा लेने की बात जैसे ही अलका की संज्ञान में आई तभी उसने भी शनिवार की शाम जहर खा लिया। जब परिजन अलका को अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे , उसी समय अलका की मौत हो गई। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोना विलखना सुनकर गांव के काफी लोग एकत्र हो गये। रविवार को किसी ने दूरभाष के माध्यम से कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी देखें : करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे
जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक किशोरी की मां श्रीदेवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि शनि शनिवार को उसके घर पर बाउंड्री वाल फांदकर आ गया और उसकी पुत्री अलका को जहर खिला दिया। जिससे अलका की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतिका का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। उपरोक्त संबंध में दूरभाष के माध्यम से जब कोतवाल रवि श्रीवास्तव से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी इस आशय की उन्हें कोई भी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।+