लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले धर्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में योगी सरकार में राज्य मंत्री ठा. रघुराज सिंह ने मदरसों को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मदरसे आतंकियों के ठिकाने हैं, जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता है। रघुराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि मदरसे आतंकवादियों के अड्डे हैं, वहां आतंकवादियों की ट्रेनिंग दी जाती है।
यह भी देखें : यूपी में पहली बार हो रहे डीजीपी सम्मेलन में आज शामिल होंगे मोदी,कल अमित शाह ने किया था शुभारंभ
मदरसे से निकलने वाला व्यक्ति आतंकवादी बनता है, उनकी सोच आतंकवादी की होती है। अगर भगवान ने मुझे मौका दिया, तो पूरे देश के मदरसे बंद कर दूंगा। अब मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने बयान में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि कभी यूपी में 250 मदरसे थे और आज 22000 हजार मदरसे स्थापित हो चुके हैं।
यह भी देखें : मोदी ने 56वें डीजीपी, आईजीपी सम्मेलन में लिया भाग
एएमयू के छात्र रहे आतंकी मन्नान वानी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां से पढ़ाई करने वाला आतंकी था और मदरसे से बाहर आकर वह यहां पढ़ाई करने को पहुंचा था। मदरसे से जितने भी लोग बाहर आते हैं वह आतंकी होते हैं। यही नहीं मदरसे में पढ़ने वाले सभी लोग आईएसआई के एजेंट हैं। राज्यमंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि आतंकवाद के चेहरे को रौंदना है और सांप को खत्म करना है तो जैसे सांप के फन को कूचला जाता है वैसे ही हम आतंकवाद को कुचल देंगे। ऐसा पहली बार नहीं है जब योगी सरकार के किसी मंत्री ने इस तरह कि बयानबाज़ी की हो।