तेजस ख़बर

कृषि राज्य मंत्री ने दिबियापुर के मतदाता सम्मेलन में प्रत्याशी को जिताने की अपील की

दिबियापुर: औरेया रोड पर स्थित गिर्राज पैलेस में एमएलसी स्नातक/शिक्षक चुनाव के संबंध में विशाल मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए जीजान से जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। इसलिए हमारा भी दायित्व है कि उनके प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजई बनाकर सरकार के हाथों को मजबूत करें।

यह भी देखें…विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही संविधान का प्राण

नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर अरविंद पोरवाल ,भाजपा जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत ,प्रेम गुप्ता ,चंद्रकांती मिश्रा ,ललिता दिवाकर ने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी जितनी ज्यादा मजबूत होगी जनता को उसका उतना ही अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि अल्प समय के लिए बनी हुई सरकार ज्यादा कार्य नहीं करती हैं और वह सिर्फ अपनी जेबों को ही भरने का कार्य करती है। जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा कि शिक्षक स्नातक एवं स्नातक पद पर पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाएं। कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो योग्यता के आधार पर प्रत्याशियों का चयन करती है।

यह भी देखें…भरथना में पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक स्वर्गीय महाराज सिंह यादव

इस अवसर पर औरया विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ला ,भगवती दुबे ,गिरीश तिवारी, सर्वेश भदौरिया ,आशीष दुवे ,अमित तिवारी रवि आदि लोग मौजूद रहे । मालूम हो कि उप्र के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में भृमण कर भाजपा के पक्ष में प्रेरित कर रहे है ।

Exit mobile version