औरैया । जनपद में आई भीषण बाढ़ त्रासदी से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी और कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बाढ़ ग्रस्त गाँवो का दौरा कर राहत किट बाटी ,वही असेवा गांव में ग्रामीणों की मांग पर कृषि राज्यमंत्री ने विघुत अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए ।
बुधवार को ,प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह और कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने ग्राम जुहीखा, असेवा, गूँज ततारपुर ,बडेरा में पहुँचकर प्रभावितों से रूबरू होकर वार्ता की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और वहां पर उपस्थित सीडीओ औरेया अनिल कुमार सिंह , एसडीएम अजीतमल विजेता , तहसीलदार अजीतमल अभिनव वर्मा ,बीडीओ अजीतमल को सभी पीड़ितों तक बाढ़ राहत पहुंचाने के निर्देश दिए और पीड़ितों से कहा यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो शासन प्रशासन से संपर्क करें, उसका निस्तारण किया जाएगा।
यह भी देखें : समाजवादी युव जनसभा के जिला अध्यक्ष का मकान हुआ कुर्क
बाढ़ पीड़ितों ने राज्य मंत्री से गाँवो की बिजली आपूर्ति को पुनः प्रारंभ करवाने को कहा, ग्रामीण बोले कि यमुना नदी का जलस्तर घट गया, बाढ़ के बाद जहरीले जीवों का खतरा बढ़ गया है, रात्रि में बिजली न होने के कारण गाँवो में अंधेरा रहता है।
असेवा ग्राम के ग्रामीणों ने राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत से असेवा गाँव की विद्युत लाइन को बबाइन से हटाकर कैथौली गाँव से जुड़वाने की गुजारिश की। ग्रामीणों ने राज्य मंत्री को बताया कि बबाइन गाँव से उनका गाँव काफी दूर है और रात्रि में लाइन फाल्ट होने पर करीब 24 घंटे के बाद ही लाइन सही होती है। इस पर राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने एक्सईएन को फ़ोन कर असेवा गाँव की लाइन को कैथौली से जुड़वाने के लिए कहा। वही प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी ने असेवा ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से पूछा क्या आपको खाना मिल रहा है, पीड़ितों ने हाँ में जवाब दिया।
यह भी देखें : औरैया में तीन युवक हुए जहरखुरानी के शिकार
इसके बाद राज्यमंत्री ने राजस्व विभाग की टीम को आदेश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि सुबह 10 बजे से पहले नास्ता भी मुहैया कराए, छोटे छोटे बच्चे ज्यादा देर तक भूखे नहीं रह सकते, और यह देश का भविष्य है , इनके पोषण को लेकर कोई कोताही ना बरती जाए। ग्राम जुहीखा ,असेवा, गूँज ,ततारपुर, बडेरा में जाकर बाढ़ राहत कार्यक्रम का निरीक्षण किया, बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न किट वितरित की। वही बडेरा में दोनो राज्य मंत्रियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व सीडीओ व एसडीएम ,बीडीओ को निर्देश दिए कि बैठक कर समस्याएं निपटाए।
इस दौरान राजकुमार दुबे पूर्व ब्लाक प्रमुख, अजीतमल ब्लॉकप्रमुख रजनीश पांडेय , सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य, अरविंद सिंह मंडल अध्यक्ष, अश्विनी कठेरिया, पिंकी राजावत वरिष्ठ भाजपा नेता, रामवीर दुबे, विधायक स्व. रमेश दिवाकर की पत्नी तथा प्रशासन के आला अधिकारी, एसएचओ अयाना नवीन कुमार सिंह मौजूद रहे।
यह भी देखें : सीएम बाल सेवा योजना के ऑफलाइन आवेदन हेतु कैंपों का आयोजन 12 अगस्त