तेजस ख़बर

कृषि राज्य मंत्री व डीएम ने बापू व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती दी बधाई

कृषि राज्य मंत्री व डीएम ने बापू व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती दी बधाई
कृषि राज्य मंत्री व डीएम ने बापू व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती दी बधाई

औरैया | कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत और जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनपद वासियों को दोनों महान विभूतियों के जयंती की शुभकामनाये व बधाई दी।

यह भी देखें : गाँधी जी के किस अनशन में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के संघर्षों एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया गया है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों महान विभूतियों का देश के निर्माण में अप्रतिम योगदान रहा है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके संघर्षों तथा योगदान को देखते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के एक कालखंड को गांधी युग भी कहा जाता है ।

यह भी देखें : जयंती पर विशेष :गांधी के जीवन से जुड़ी 6 कहानियां, जिन्होंने उन्हें महात्मा बनाया

उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व किया । उन्होंने विदेशी शासन से मुक्ति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना और कठिन संघर्ष से देश को आजादी दिलवाई। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा गरीबों और वंचितों के उत्थान की बात कही और इसके लिए और जीवन पर्यंत कार्य किया ।वे भारतीय संस्कृति के पोषक तथा भेदभाव की परंपरा के विरोधी थे ।उन्होंने विश्व को शांति का संदेश दिया। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए महात्मा गांधी के विचार आज और भी प्रासंगिक है। ।

यह भी देखें : जयंती पर याद किए गए गांधी व शास्त्री

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी साहस और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। गांधीवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए उन्होंने देश की सेवा की और अपनी निष्ठा एवं सच्चाई में कभी कमी नहीं आने दी। उन्होंने देश के किसान और सेना के जवान दोनों को महत्व देते हुए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया तथा तत्कालीन खाद्यान्न संकट से देश को निकालने में अहम भूमिका निभाई।

हम सभी इनके पद चिन्हों का अनुसरण करें यही दोनों महान विभूतियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।_

Exit mobile version