औरैया में राज्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
औरैया। शहर के काली माता मंदिर रोड पर स्थित गोपाल वाटिका में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता रुके। वह जनपद जालौन के उरई में चल रहे पोरवाल सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे। यहां पर राज्यमंत्री पोरवाल सेवा समिति संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति (दिल्ली) के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार उर्फ रमन पोरवाल से मिले। संस्थान एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत सम्मान किया। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ जनता के लोगों को मिल सके इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों को आगे आकर आम जनमानस को जागरूक करने की महती आवश्यकता है।
यह भी देखें : माँ-बेटी के हत्या में पूर्व जिला पंचायत सदस्य को उम्रकैद
संस्थान एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल एवं भाजपा पदाधिकारियों ने कहा की वह लोग केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सभी वर्गों का हित चिंतन करती है। कहा की वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दृण संकल्पित हैं। इसके लिए वह आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसमें और तेजी लाई जाएगी। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनंग पाल सिंह ,औरैया नगर अध्यक्ष श्यामू अवस्थी, हेमंत पोरवाल, रविंद्र उर्फ मुनुआ तेलवाले व कन्हैया पोरवाल के अलावा अन्य संस्थान एवं समिति के पदाधिकारीगण शामिल रहे।स्वागत सम्मान के उपरांत राज्यमंत्री अपने काफिले के साथ जनपद जालौन के उरई में चल रहे प्रांतीय पोरवाल सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गये।