पॉच नवचयनित शिक्षकों समेत 391को वितरित हुये नियुक्त पत्र
औरैया। शुक्रवार को स्थानीय एनआईसी कर्यालय में जनपद के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिहं जैकी ने पाँच नवचयनित बेसिक शिक्षकों को नियुक्त पत्र देकर उन्हें कर्तव्यशील रहने की सीख भी दी।जनपद में कुल416पद सृजित थे जिसमें 25आवेदको की कांउसलिगं नही हुयी।जिलाघिकारी तथा बीएसए एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री ने उत्तम पोरवाल, प्रतिभा चतुर्वेदी,विमल दुबे ,इन्द्राणी राजपूत एंव नवीन वर्मा को अपने हाथों से नियुक्त पत्र वितरित किये।इसके बाद शेष 386बेसिक शिक्षकों को तिलक महाविद्यालय एवं चौ० विशंभर सिहं इण्टर कालेज में नियुक्त पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर बीएसए चंदना राम इकबाल यादव के अलावा जनपद के कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।