सीतापुर । उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात एक मिनी ट्रक की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के पास देर रात एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने राहगीरों और वाहनो काे रौंद दिया। इस हादसे में छह लोग घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल भेजा गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान अभिषेक (22),आकाश (20) और अफजाल (48) के तौर पर की गयी है। अन्य तीन घायलों को उपचार के लिये ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।