Site icon Tejas khabar

सड़क दुर्घटना में खान निरीक्षक बाल-बाल बचे

सड़क दुर्घटना में खान निरीक्षक बाल-बाल बचे

सड़क दुर्घटना में खान निरीक्षक बाल-बाल बचे

जालौन । उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रविवार को अवैध रूप से मोरंग भरकर ले जा रहे एक डंपर चालक के अनियंत्रित होकर खान निरीक्षक की गाड़ी के अलावा एक अन्य गाड़ी और दूसरे डंपर से टकराने के कारण हुई दुर्घटना में खान निरीक्षक बाल बाल बचे।
कोतवाली कुठौंद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, जिसने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं खान निरीक्षक ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दे दी।

यह भी देखें : 80 लाख के अवैध गांजा सहित दो गिरफ्तार

कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 229.6 किलोमीटर के पास का है। बताया गया है कि जालौन में तैनात खान निरीक्षक आनंद कुमार सिंह जो शकुंतला सदन, मधुसूदन नगर, सरदार मोहल्ला, मटकुरिया, धनवा झारखंड के रहने वाले हैं, वह बोलेरो से जनपद औरैया के लिए यात्रा कर रहे थे, तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 229.6 किलोमीटर के पास उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और अचानक उल्टी होने लगी, जिस कारण उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में खड़ा करवा दी और वह गाड़ी से नीचे उतर आए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बोलेरो कार में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं उस डंपर ने आगे जा रही एक और बोलेरो कार और दूसरे डंपर में भी टक्कर मार दी, जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी देखें : पीएम मोदी करेंगे 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

इस घटना के बाद खान निरीक्षक ने डंपर नंबर की जांच की तो पता चला कि वह अवैध तरीके से बालू भरकर आ रहा था। उसके पास किसी प्रकार के प्रपत्र नहीं थे और बिना वैध परिवहन प्रपत्र के अवैध तरीके से मोरंग ले जा रहा था। इसके बाद उन्होंने इस गाड़ी का ऑनलाइन चालान किया और हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए उसे घटना में घायल डंपर चालक को इलाज के लिए औरैया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही सड़क पर क्षतिग्रस्त खड़े डंपर को क्रेन की मदद से अलग कराकर रास्ता सुगम बनाया। वहीं इस घटना की शिकायत लिखित रूप से खान निरीक्षक ने कुठौंद थाना पुलिस को दी है। इस मामले में जालौन के सीईओ राम सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही खान निरीक्षक की शिकायत पर कार्रवाई की

Exit mobile version