मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन आने वाली फिल्म इमरजेंसी में आर्मी चीफ और पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आयेंगे। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। मिलिंद सोमन इस फिल्म में वर्ष 1971 में भारत-पाक वॉर के हीरो सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आने वाले हैं। कंगना रनौत ने कहा, ‘सैम मानेकशॉ 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के हीरो थे।
यह भी देखें : रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का नया गाना ”डांस का भूत”
मिलिंद सोमन की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और टैलेंट उस तरह के एक्टर के लिए आइडियल थी, जिसे हम इस अहम रोल में देखना चाहते थे।सैम मानेकशॉ के पास एक साफ विजन था, एक मजबूत नेतृत्व वाले व्यक्ति थे और फिल्म में उनकी रिलेवेंस बहुत बड़ी है। मिलिंद सोमन ने कहा, “मैं कंगना के साथ काम करके खुश हूं। मुझे उनका काम बहुत पसंद आया हैं, खासकर क्वीन और तनु वेड्स मनु।
यह भी देखें : कियारा आडवाणी ने सत्यप्रेम की कथा के लिये तैयारी शुरू की
मैं उनके डायरेक्शन में काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाना एक बड़ा सम्मान और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत,महिमा चौधरी श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है।फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी।