तेजस ख़बर

मनरेगा में काम मिला, प्रवासी खुश, अब नहीं जाएंगे परदेश

manrega labour
मनरेगा के अंतर्गत जिले में विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य करते श्रमिक

औरैया। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों से गृह राज्य लौटे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के साथ उन्हें खाद्यान्न योजना, डीबीटीएल स्कीम सहित ज्यादा से ज्यादा लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने के शासन के निर्देशों का असर स्थानीय स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। जिले में मनरेगा के अंतर्गत 9000 से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को काम पर लगाया गया है, काम मिलने से यह मजदूर खुश हैं। ज्यादातर का अभी यही कहना है कि वे अब काम के लिए बाहर नहीं जाने वाले हैं।

यह भी देखें… पुरवा हवा चलने से बढ़ी उमस, 25 को झमाझम बारिश की उम्मीद

श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकारी प्रयासों की पड़ताल में ज्यादातर जगहों पर मनरेगा के अंतर्गत परियोजनाओं पर काम करते श्रमिक नजर आए। अजीतमल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊंचा में तालाब के किनारे पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे जाने के काम में 35 श्रमिक लगे मिले, इनमें 18 प्रवासी थे।

यह भी देखें… कम नहीं हो रही इटावा वासियों की मुसीबतें

बहादुरपुर ऊंचा में संपर्क मार्ग के निर्माण में 98 श्रमिक लगे थे, जिनमें 17 प्रवासी थे। एरवाकटरा ब्लॉक के सराय शीश ग्रान में तालाब की खुदाई में 60 श्रमिक लगाए गए हैं इनमें 20 प्रवासी हैं। अछल्दा ब्लाक की ग्राम पंचायत पाता में नाला खुदाई के काम में 88 श्रमिक लगे थे जिनमें से 33 प्रवासी हैं इसी तरह यहां तालाब खुदाई के काम में 92 श्रमिक लगे नजर आए जिनमें 32 प्रवासी थे।

यह भी देखें… 8 किलोमीटर का सफर तय करते ही श्रमिक स्पेशल के ब्रेक हुए जाम

औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत महापुर में तालाब खुदाई के काम में 65 श्रमिक लगे हुए थे इनमें 14 प्रवासी थे। जबकि हरचंदपुर में तालाब जीर्णोद्धार के काम में कुल 118 श्रमिकों के बीच 28 प्रवासी श्रमिक भी कार्य करते नजर आए।

सरकार रख रही ध्यान अब बाहर जाने का मन नहीं

मनरेगा परियोजनाओं में काम करते मिले ज्यादातर श्रमिकों का यही कहना था कि सरकार उनका ध्यान रख रही है, मई और जून में निशुल्क खाद्यान्न मिला है। नगद धनराशि की भी मदद मिली है और मनरेगा में काम भी मिल रहा है तो ऐसे में काम के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने का मन नहीं है और ना ही परिवार के लोग इसकी इजाजत दे रहे हैं।

यह भी देखें… औरैया से भट्टा श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार रवाना

28108 श्रमिकों को काम

विकास विभाग के परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले की 467 ग्राम पंचायतों में मनरेगा की कुल 731 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इनमें कुल 28108 श्रमिक काम कर रहे हैं, जिनमें से 9 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक हैं। सभी विभागों को श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्य योजनाएं तैयार करने को कहा गया है।

Exit mobile version