रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज इलाके में गुरूवार को करंट की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। मौत के बाद शव बिजली से जलता रहा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह लालगंज इलाके के सर्राफा मार्केट स्थित एक घर मे बिजली के करंट की चपेट में आकर रमेश चंद्र गुप्ता (48) की मौत हो गयी। रमेश अपने घर का समरसिबल पंप चला रहा था। चूंकि इधर कई दिनों से बारिश हो रही थी इसलिए समरसिबल और पानी उठाने वाले पाइप में भी करंट आ गया।
यह भी देखें : घर में लगी आग लगने से हुआ हजारों रुपये का नुकसान
वह लोहे का पाइप मृतक के शरीर मे छू गया जिसकी चपेट में आकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के दौरान मृतक के परिजनों में कोई भी घर मे नही था। जब आसपड़ोस के लोगो ने घर मे धुंआ उठता देखा और मांस और चमड़ी के जलने की बदबू महसूस की ,तब मृतक के घर वालो को सूचित किया गया। मृतक के परिजन सूचना पाकर घर आये और घर के अंदर रमेश का जलता हुआ शव देखकर सन्न रह गए। आनन फानन पुलिस को सूचित किया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।