सिर व हांथ में हैं चोट के निशान, घर से कुछ ही दूरी पर गली में पड़ा मिला शव
औरैया | कोतवाली क्षेत्र के गांव रूरूकलां में रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसके घर से तीन सौ मीटर दूर मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला है। जिसके सिर व हाथ में चोट के निशान और खून निकल रहा है। आशंका है कि अधेड़ की कहीं अन्य स्थान पर हत्या कर शव को रास्ते में डाल दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पोस्टमार्टम से पहले ही गिर कर हुई मौत का जिक्र कर रही है।
यह भी देखें : गायत्री माता व शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा
जानकारी के अनुसार चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव रूरूकलां निवासी रामरतन सविता (50 वर्ष) पुत्र करन सिंह अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। वह शादी विवाह में नाई व हलवाई का भी काम करता था। रामरतन शनिवार की शाम करीब 6 बजे घर से रूरूगंज के लिए निकला था। रात्रि करीब 8 बजे तक रूरूगंज-रूरूकलां मार्ग पर देखा गया था। जिसके बाद रविवार की सुबह करीब 6 बजे के बीच उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव की उच्च प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते में पड़ा वहां रहने वाले लोगों ने देखा।
यह भी देखें : हनुमान जयंती पर दिल्ली में हुए बबाल के बाद पुलिस रही अलर्ट, एसपी ने देर रात्रि किया पैदल गश्त
अधेड़ के सिर व हांथ में चोट के निशान के साथ खून भी निकल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। ग्रामीणों का मानना है कि अधेड़ को कहां और मार कर अंधेरे में शव को यहां पर रख दिया गया है। जबकि मौके पर पहुंचे भाई आछेलाल व परिजनों ने हत्या के साथ शराब पीने से गिरकर भी मौत होने की आंशका व्यक्त की। भाई ने कहा कि उसका न कोई विवाद था और न किसी से रंजिश थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।