अछल्दा। घर से बाजार के लिये निकले अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह शव मिला है ग्रामीणों ने कन्ट्रोल रम पर दी सूचना तब पुलिस ने परिजनों को घटना की दी जानकारी पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है परिजनों ने एक व्यक्ति पर लगाया घर से ले जाने का आरोप l थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दीन निवासी अरविंद सिंह पुत्र बाबूराम ने थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे छोटे भाई सुरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम उम्र लगभग 50 वर्ष को शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे ग्राम नोनिकपुर निवासी राज मिस्त्री होम सिंह के साथ बाईक से मोहम्मदाबाद बाजार करने के लिये गया था
यह भी देखें: मानव जीवन के लिए सबसे बड़े संकट के रूप में उभरा पर्यावरण प्रदूषण
यह भी देखें: “मेरा विद्यालय – मेरी पहचान” को सच कर दिखाया इटावा की शिक्षिका रेनू ने ,विद्यालय बदला एजुकेशन पार्क में
जब देर रात तक वह वापिस घर नहीं पहुंचा हम लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला सुबह ग्राम लक्ष्मणपुर के पास समर के पास बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने उसे देख लिया तथा कन्ट्रोल रूम में इसकी सूचना दे दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अधेड़ को सीएचसी भिजवा दिया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया है पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया तब परिजन अस्पताल में पहुंचे जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया है l