लखनऊ । उत्तर प्रदेश मेट्रो की लखनऊ मेट्रो ने सितंबर एवं अक्टूबर माह के दौरान यात्रियों के गुम हुये तमाम कीमती सामान लौटा कर यात्रियों के बीच भरोसे की मिसाल कायम की है।
यह भी देखें : नीरज सहित 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 35 खिलाड़ी बने अर्जुन
मेट्रो प्रबंधन की ओर से सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने में यात्रियों की नकदी, मोबाइल और लैपटॉप जैसे जरूरी सामान मेट्रो रेल में छूटने या खाेने के बाद वापस लौटाये। इसमें 54,653 रुपये नकद, 28 एटीएम कार्ड, 14 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप शामिल है।
यह भी देखें : सीबीआई ने 63.10 करोड़ रूपये के आईडीबीआई बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
मेट्रो प्रबंधन की ओर से बताया गया कि लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों के खोए सामान लौटाने के साथ-साथ अस्वस्थ यात्रियों की सहायता करने की परंपरा को सुचारु रखा है।
यह भी देखें : 84 के दंगों में मारे गए लोगों की याद में राजधानी में कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो की टीम की यात्रियों के प्रति सेवा भाव की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुये कहा कि यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा और यात्री सेवा के हर आयाम में खरा उतरना मेट्रो की सर्वोच्च प्राथमिकता है।