दिबियापुर (औरैया)। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत सीएचसी दिबियापुर में मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद ने स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ तरह तरह के दो दर्जन पौधो का पौधारोपण किया। वही सीएचसी अधीक्षक ने लगाए गए पौधो की देखभाल करने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी है।अस्पताल परिसर में पौधे लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है।
यह भी देखें : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक पात्रों को चिन्हित कर लाभान्वित कराए _ डा संजय निषाद
जिसमें अस्पताल से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। वही नगर एवं क्षेत्र वासियों से अपील की की वह सब भी घर के बाहर एक पेड़ अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी हिमांशु चंदन,अश्वनी कुमार,सुबोध चतुर्वेदी,विवेक त्रिवेदी,उमाशंकर ,गौरव शुक्ला,राहुल आदि ने पौधे लगाए।