- नगर के महावीर धाम परिसर में आठवें किया गया योगाभ्यास
फफूंद । नगर के महावीर धाम परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया । योग को स्वास्थ की पूंजी बताते हुए योगासन की जानकारी देते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की गई। मगंलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे महावीर धाम में पहुंचे लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योगाचार्य हरिशंकर कोष्टा ने लोगों को योग कराया और योग के फायदे बताते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल रखने की अपील की।
यह भी देखें : जानवरों को चारा खिलाने गये मां बेटा दीवार के मलवे में दबे, मां की अस्पताल ले जाते समय हुई मृत्यु
अखिलेश कटियार एवं हरि शंकर कोष्टा ने कहा कि योग जीवन में बहुत ही जरूरी है स्वस्थ रहने के लिए योग ही मात्र एक मूल मंत्र है । योग मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों को दूर कर शरीर को स्वस्थ रखता है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला , राजीव लोचन , सत्यम अवस्थी, वीरेंद्र कुशवाहा ,कृपाशंकर शुक्ला, हर्षित त्रिपाठी ,शिव कांत मिश्रा, श्याम जी, हर्षित मिश्रा, मनोज राजपूत, मनोज गुप्ता , छंगे गुप्ता, राजू, गोल्डी मिश्रा, जीत कुमारी दुबे ,रेनू गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषो ने भाग लिया।