Home » सेट जोसेफ में रंगारंग कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

सेट जोसेफ में रंगारंग कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

by
सेट जोसेफ में रंगारंग कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

सेट जोसेफ में रंगारंग कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

दिबियापुर। अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनटीपीसी कैंपस में स्थित सेन्ट जोसफ़ विद्यालय में शनिवार को सांस्कृतिक रंगारंग समारोह व मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। समारोह के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं गीत संगीत पर जमकर झूमे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के महाप्रबंधक जसवीर सिंह एलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया । समारोह को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के महाप्रबंधक जसवीर सिंह एलावत ने ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में छात्र समय का अलग ही अंदाज होता है। यह समय सभी व्यक्ति पूरी जिंदगी याद रखता है। इस वक्त की जाने वाली मेहनत उसके जीवन को सफल बनाती है। कहा कि छात्र जीवन में बुराइयां घेरने का काम करतीं है। इनसे दूर रहने वाले विद्यार्थी ही सफलता प्राप्त करते हैं।

यह भी देखें: बच्चों ने बांधी पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी को राखी

इससे पहले स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। फिर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। छात्रों ने भक्ति गीतों पर प्रस्तुुति दी।  इसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद छात्र झूमते हुए दिखे। वहीं तरह तरह के कार्यकम का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को को सम्मानित किया। वही छात्र -छात्राओं को कैप्टन , वाइस कैप्टन तथा अन्य विभागों के पद भार सौपें गए । विद्यालय प्रबंधक फादर जेम्स पालेकर एवं विद्यालय प्राचार्या सिo रोशनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया l उधर प्राथमिक शिक्षक संघ कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष व प्राथमिक विघालय सड़रामऊ झीझंक के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र प्रफुल्ल कुमार विद्यालय के कक्षा 9( v) में प्रथम आने पर शिक्षकों व शुभचिंतकों ने प्रफुल्ल को बधाई देकर हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अच्छी पढ़ाई कर कर टॉपर बनने की शुभकामनाए दी है ।

यह भी देखें: जिलाबदर सहित अन्य अभियुक्त हुए गिरफ्तार , नाजायज तमंचा देसी 12 बोर व 2 अदद जिंदा बरामद

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News