- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशाल जागरूकता शिविर आयोजित
- 55 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 36 मरीजों की काउंसलिंग और इलाज
- इस साल “दयालुता” थीम के साथ मनाया जा रहा यह दिवस
औरैया: कोरोना कॉल में संक्रमण को लेकर सभी को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए सभी लोगों के लिए सजग रहकर मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करना जरूरी हो गया है। कोरोना के दौरान दया भाव से जिसने भी काम किया, वह सम्मानीय और सराहनीय है। मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए समय-समय पर दूसरों की मदद करते रहना चाहिए। सदर विधायक रमेश दिवाकर ने यह बातें शनिवार को 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित जागरूकता शिविर में कहीं।
शिविर में 55 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और इसमें से 36 लोगों को इलाज की जरुरत थी उन्होंने काउंसलिंग के जरिये अपनी समस्या का समाधान पाया। परीक्षण के लिए आये लोगों में आधे से अधिक युवा वर्ग से थे। अस्पताल परिसर में आने वालों को पम्पलेट देकर भी मानसिक बीमारी के बारे में बताया गया और उससे छुटकारा पाने के उपाय भी सुझाये गए।
यह भी देखें…सदर विधायक ने गांव में जन चौपाल लगाकर कृषि बिल के फायदे बताएं
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया की कोरोना काल में एक तरफ जहां हर किसी के मनोदशा पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं, इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बच्चे, बुजुर्ग समेत सभी वर्ग के लोगों को कोरोना के डर और भय को कम करने का दयालुता भाव थीम पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया है । उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि मानसिक समस्याओं के बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श और दवाएं भी वितरित की जाती हैं।
यह भी देखें…इटावा पुलिस ने चार लुटेरों को लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शलभ मोहन ने कहा आपकी जिदगी से शुरू होने वाला मानसिक तनाव पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण समस्या बनकर उभरा है, जो अपने साथ कई तरह की अन्य समस्याओं को जन्म देने में सक्षम है। यही कारण है कि लोग इससे बचने के लिए और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए योग ध्यान अध्यात्म और कई तरह के अलग-अलग तरीकों को अपने जीवन में उतार रहे हैं।
यह भी देखें…औरैया में 30 और पॉजिटिव मरीज मिले
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक ने कहा की ने कहा कि जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उसकी खुशियां लंबे समय तक रहती हैं।उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए समय-समय पर दूसरों की मदद करते रहना चाहिए। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय बताया की जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक , समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई के सभी सदस्यों सहित अन्य स्वास्थकर्मी मौजूद रहे।