दिबियापुर। सोमवार को एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 49 वां ज्ञापन, अपर जिलाधिकारी औरैया रेखा एस चौहान को सौंपा गया ।इसके साथ ही थाना दिबियापुर में महेंद्र सिंह यादव के ऊपर लिखे गए फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमे की सीबीसीआईडी जांच तथा थाना अजीतमल में बैरी धनकर निवासी राहुल दुबे के ऊपर लिखे गए फर्जी मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से कराने की लिए महामहिम को ज्ञापन भेजे गये ।
यह भी देखें: जीआरपी फफूंद ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार ,चोरी का लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद
ज्ञापन देने वालों में राम नाथ त्रिपाठी गिरीश सिकरवार राम महेश चौबे महेंद्र प्रकाश शुक्ल आनंद कुमार नीलेंद्र पांडे ओमजी पांडे अजय सेंगर सुधीर त्रिपाठी ब्रह्म दत्त त्रिपाठी दिलीप कुमार रोशन दुबे राम रतन पाल संतोष सिंह ठाकुर आशु त्रिवेदी योगेश तिवारी मोहम्मद शमी उद्दीन सौरभ तिवारी रामचंद्र आसीन खान ओमवीर कुमार सुरेश सिंह पंकज अखिलेश यादव महेंद्र सिंह यादव योगेश तिवारी सुरेश राजपूत सुनील कुमार संतोष सिंह आशीष त्रिवेदी ऋषि त्रिपाठी