- व्यापारी नेताओं ने इटावा में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया
- कपड़ा, जूते, ईट भट्टे पर जीएसटी बढ़ाए जाने के खिलाफ उठी आवाज
- व्यापारियों ने महंगाई बढ़ने की आशंका जताई
- कोरोना के चलते पहले ही समस्याओं से जूझ रहे व्यापारी
इटावा | यूपी के इटावा में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल के निर्देश पर शनिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इटावा के पदाधिकारियों व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इटावा को दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मंडी के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क को वापसी और कपड़े, जूते , ईंट भट्टे पर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी जीएसटी की दरों को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की।
यह भी देखें : ‘हिंदी’ की सेवा कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता इटावा का इस्लामिया इंटर कालेज
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा अगर व्यापारियों की मांगों को नहीं माना गया तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारी पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहां कोविड-19 के दौरान वैसे ही व्यापार की हालत बहुत खस्ता हाल है और उसमें भी यदि सरकार द्वारा व्यापारियों के ऊपर मंडी शुल्क लागू किया जाएगा और जीएसटी की दरें बढ़ाई जाएंगी तो व्यापार पूर्ण रूप से चरमरा जाएगा व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ेगा स्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा और महंगाई बढ़ेगी जिससे आम जनमानस प्रभावित होगा।
यह भी देखें : रेडक्रॉस सोसायटी का चार्ज नोडल अधिकारी श्री निवास ने संभाला
ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह,युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, युवा जिला कोषाध्यक्ष राजीव गोयल,लल्लू वारसी, जिलामंत्री इकरार अहमद, विकास शाक्य, संतोष कुमार, आजाद राईन, सलमान राईन,अवधेश राठौर, उमेश कुशवाहा, सौरव राजपूत, शकील मंसूरी, सतेन्द्र यादव, सतीक मंसूरी आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।