फफूंद। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत फफूंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच सौ ग्राम चरस सहित एक सभासद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार की दोपहर को वह गश्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना आई कि एक व्यक्ति खगीपुर रोड पर चरस लेकर खड़ा है।
यह भी देखें : खेतो में बारिश का पानी भरने से बाजरा की सैकड़ों एकड़ फसल डूबी
मुखबिर की सूचना पर एसआई सुरेश चंद्र मौके पर पहुंच गये और घेरा बंदी करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डू शुक्ला पुत्र राम सेवक शुक्ला निवासी मोहल्ला मेवातियान कस्बा फफूंद बताया जो नगर पंचायत फफूंद का मौजूदा सभासद भी है। जिसके पास से पुलिस की तलाशी में पाँच सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने सभासद के पास से आधा किलो चरस बरामद कर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।