Home » दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के साथ अब जोड़ी जमाएंगे महानायक अमिताभ बच्चन,’कैप्‍टन इंडिया’ में पायलट के किरदार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन

दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के साथ अब जोड़ी जमाएंगे महानायक अमिताभ बच्चन,’कैप्‍टन इंडिया’ में पायलट के किरदार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन

by
दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के साथ अब जोड़ी जमाएंगे महानायक अमिताभ बच्चन
दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के साथ अब जोड़ी जमाएंगे महानायक अमिताभ बच्चन

मुंबई। आज हम बॉलीवुड से आपके लिए कई चटपटी मजेदार खबरें लेकर आए हैं।अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘कैप्‍टन इंडिया’ में पायलट के किरदार में नजर आयेंगे। वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म बना रहे हैं। खबर यह भी है कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ‘ब्लर’ में डबल रोल निभाने वाली हैं। उधर अपनी नई आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2′ के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ कड़ी मेहनत कर हैं।

कार्तिक आर्यन की नई फिल्‍म ‘कैप्‍टन इंडिया’ की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर ‘कैप्‍टन इंडिया’ का पहला पोस्टर शेयर कर दी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब एक आदमी कॉल ऑफ ड्यूटी (कर्तव्य की पुकार) से आगे बढ़ जाए। बड़े गर्व और सम्मान के साथ हम आपके लिए लाए हैं ‘कैप्‍टन इंडिया’।”

पायलट की भूमिका में कार्तिक

हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘कैप्‍टन इंडिया’ में कार्तिक एक पायलट के किरदार में नजर आएंगे। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा इस फिल्म के निर्माता हैं।फिल्‍म में हरमन एक्‍ट‍िंग भी करने वाले हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, “कैप्टन इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। हंसल सर के काम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ सहयोग करने का यह सही मौका था।”

पायलट की भूमिका में कार्तिक

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है कैप्टन इंडिया

हंसल मेहता ने कहा, “ ‘कैप्टन इंडिया’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, एक ऐसे पल को फिर से दर्शाएगी जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रख कर हजारों लोगों की जान बचाता है। मुझे फिल्म में रोनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा के साथ काम करने की खुशी है और मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”
हरमन बावेजा ने कहा, “ ‘कैप्टन इंडिया’ एक ऐसी फिल्म है जो एक प्रेरक मानवीय कहानी और एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का सही संतुलन है। मुझे विश्वास है कि यह कहानी हर भारतीय को पसंद आएगी।” ‘कैप्टन इंडिया की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।

प्रभास के साथ काम करेंगे अमिताभ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर दी है।
अमिताभ बच्चन जल्द ही प्रभास के साथ निर्देशक नागा अश्विन की फिल्म में नजर आएंगे। अमिताभ ने आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीस कर रहा है। अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिये हैदराबाद पहुंच गए हैं। नागा अश्विन इस फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल में अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म से जुड़े बाकी कलाकारों के साथ एक दमदार सीन शूट करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो रहा है। फिल्म के लिये रामोजी फिल्म सिटी में नया सेट बनाया गया है।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका होगी। अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

‘ब्लर’ में डबल रोल निभायेंगी तापसी पन्नू

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लर’ में डबल रोल निभाती नजर आयेंगी। तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग नैनीताल में शुरू कर दी है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में तापसी पन्नू डलब रोल में नजर आएंगी।

‘जूलियाज आईज’ की रीमेक है ‘ब्लर’

‘ब्लर’ के साथ तापसी अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स की शुरूआत कर रही हैं। ‘ब्लर’ निर्देशक गुइलम मोरालेस की सस्पेंस थ्रिलर स्पेनिश फिल्म ‘जूलियाज आईज’ की रीमेक है। फिल्म ब्लर का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। गुलशन देवैया इस फिल्म में तापसी के अपोजिट नजर आने वाले हैं।

‘हीरोपंती 2′ के लिए कड़ी मेहनत कर हैं टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2′ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ की फिल्‍मों में बेहतरीन स्‍टंट्स और एक्‍शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं। टाइगर अपनी बॉडी को फिट रखने और पर्दे पर जबरदस्‍त दिखने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

‘हीरोपंती 2' के लिए कड़ी मेहनत कर हैं टाइगर श्रॉफ
‘हीरोपंती 2′ के लिए कड़ी मेहनत कर हैं टाइगर श्रॉफ

धमाकेदार एक्शन और डांस करते नजर आएंगे टाइगर

टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह धमाकेदार एक्शन और डांस करते नजर आएंगे। टाइगर ने फिल्‍म के सेट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डंबल्‍स उठाते दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, “एक्‍शन के लिए तैयार।” फिल्म में टाइगर के अपोजिट कृति सैनन को कास्‍ट किया गया है। इससे पहले दोनों ‘हीरोपंती’ में भी साथ नजर आए थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News