औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी 28 जुलाई (गुरुवार ) को आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने उपरोक्त जानकारी लेते हुए बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर ऐसी लंबित शिकायतें हैं जिनके डिफाल्टर की श्रेणी में आने पर जनपद की रैंकिंग खराब होती है। जिससे शासन स्तर पर नाराजगी प्रकट की जाती है। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि 1 अगस्त 2022 को डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले सन्दर्भों को गुरुवार तक प्रत्येक दिशा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी अधिकारी के कारण कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में आता है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।