चौकीदार निष्ठा से जिम्मेदारी निभाए ताकि अपराधों पर लगे प्रभावी रोक
बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली में बुधवार को ग्राम चौकीदारों की आयोजित बैठक में चौकीदारों को निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाने के साथ रात्रि गश्त के लिए उन्हें टार्चें भी वितरित की गई। इस ग्राम चौकीदारों की इस बैठक को संबोधित करते हुए सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस की एक मजबूत कड़ी है ऐसे में ग्राम चौकीदारों को चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें ताकि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लग सके।
यह भी देखें : मवेशी चरा रहा अधेड़ नदी में डूबा, गोताखोर ढूंढने में जुटे
उन्होंने कहा कि चौकीदारों को चाहिए कि वह रात्रि 12 से 3 बजे तक अपने संबंधित गांवों में सीटी बजाकर और टॉर्च जलाकर आवश्यक रूप से गस्त करें निश्चित रूप से अपराधों पर काबू होगा। इस मौके पर कोतवाल ललित कुमार ने कहा कि ग्राम चौकीदारों के पिछले कुछ सालों में अपनी जिम्मेदारी के प्रति उदासीन हो जाने से गांवों में अपराधों में तेजी आई है यदि चौकीदार अपनी जिम्मेदारी को पुनः बखूबी समझकर अपने संबंधित गांवों में होने वाले अपराधों व अपराधियों के साथ अवैध गोरखधंधों के संबंध में पुलिस को गोपनीय तरीके से जानकारी दें तो निश्चित रूप से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो सकता है।
यह भी देखें : ‘सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी…’, क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?
उन्होंने कहा कि ग्राम चौकीदारों को सक्रिय करने की मुहिम तेज की जाएगी और निष्क्रियता बरतने वालों के स्थान पर सक्रिय लोगों की नियुक्ति भी कराई जाएगी। इस मौके पर सीओ द्वारा सभी चौकीदारों को रात्रि गश्त के लिए टॉर्चे वितरित की गई। बैठक में निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, निरीक्षक बीपी रस्तोगी, उप निरीक्षक मुनीष कुमार, उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक सुशील चंद्र, उपनिरीक्षक मेवालाल, उप निरीक्षक सुनीता यादव, उपनिरीक्षक जेके दुबे, चंद्रेज सिंह, निर्मल शुक्ला, सत्यवीर, अनिल चौधरी, विष्णु कुमार आदि पुलिस कर्मियों के साथ ही क्षेत्र के ग्राम चौकीदार मौजूद थे।