Site icon Tejas khabar

जनपद के सभी थानों में आगामी त्योहार रमज़ान के मद्देनजर की गई बैठक

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

आगामी त्यौहार रमजान व ईद को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली औरैया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित , अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में समस्त थाना स्टाफ की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के तमाम महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ बैठक की गई… जिसमें लोगों से अपील की गई कि वैश्विक महामारी कोरोना की चैन भी टूटती रहे और अमन शांति का त्यौहार भी सकुशल मनाया जा सके। जनपद के सभी थानों में भी इसी प्रकार के निर्देश दिये गये है…

PHOTO BY, TEJAS KHABAR


लोगों से अपील की गई कि त्योहार को ऐसे हिसाब से मनाएं जिसमें शासन-प्रशासन को साथ ही साथ आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति का सामना ना करना पड़े।

Exit mobile version