- कई अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने से रोका गया
- सीआईएसएफ भर्ती दौड़ में आए अभ्यर्थियों से बरामद मेडिसिन व इंजेक्शन
औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के सीआईएसएफ गेल कांपलेक्स में सीआईएसएफ की फायर कॉन्सटेबल की भर्ती में आए कुछ युवाओं के पास दवाएं व इंजेक्शन मिले हैं। सीआईएसएफ के अधिकारी मेडिसन की जांच करा रहे हैं फिलहाल ऐसे अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने से रोक दिया गया है। दरअसल भर्ती में दौड़ के दौरान पिछले कई दिनों में कई छात्र बीमार पड़ गए। यहां तक कि एक लड़के की दौड़ के दौरान गिर कर मौत भी हो गई थी। इसी को देखते हुए सीआईएसएफ के उच्चाधिकारी लगातार युवाओं को निर्देश दे रहे थे कि दवाएं लेकर कोई भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो। इसी कड़ी में अधिकारियों द्वारा छात्रों की फिजिकल दौड़ से पहले चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया।
यह भी देखें : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक
इसका परिणाम यह हुआ कि कई छात्रों के पास से इंजेक्शन और दवाएं जब्त की गईं। इसके साथ ही सीनियर कमांडेंट ने छात्रों को निर्देश दिए कि कोई भी छात्र दौड़ लगाने से पहले अगर कोई पेनकिलर या कोई दवा का सेवन किया हो वह बता दे,उसकी दौड़ दो दिन बाद लगवाई जाएगी। इससे पहले जितने भी छात्र दौड़ लगाने आए थे उनमें से कई छात्र बीमार हुए हैं और उन का इलाज भी चल रहा है। यहां तक कि दिल्ली में मैराथन दौड़ के विजेता रहे एक छात्र की मौत भी हो चुकी है। हालांकि सीआईएसएफ के अधिकारी ने संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
24 हजार कांस्टेबल की होनी भर्ती
बता दें कि सीआईएसएफ में 24 हजार फायर कांस्टेबल की भर्ती को लेकर प्रक्रिया चल रही है। अलग-अलग जनपदों से छात्र इस भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक परीक्षा देने आ रहे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलनी है। एक दिन में करीब 250 छात्रों की दौड़ हो रही है। एक बैच में 75-75 बच्चों का फिजिकल टेस्ट सेना लिया जा रहा है। भर्ती में शामिल होने वाले इन अभ्यर्थियों से 5 किलोमीटर की दौड़ लगवाई जा रही है।