अब तक 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से पा चुके छुट्टी
शिवम दुबे, इटावा: चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती 14 और कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना महामारी को मात देकर जिन्दगी की जंग जीत ली। इन सभी 14 मरीजों को मिलाकर अभी तक कुल 62 कोरोना सक्रमित मरीज ठीक होकर विश्वविद्यालय द्वारा डिसचार्ज किये जा चुके हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने दी।
विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल को आने तथा कोविड-19 अस्पताल में इलाज होने के बाद इनकी सैम्पलिंग गाइडलाइन के अनुसार की गयी जिसमें दोनों सैंपलिंग निगेटिव आयी है। अब उन्हें इस निर्देश के साथ डिस्चार्ज किया गया कि यहाॅ से जाने के बाद वह दो हफ्ते सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे तथा इसके साथ ही उन्हें क्वारंटाइन सम्बन्धित गाइडलान की प्रति दी गयी है। प्रो0 राजकुमार ने बताया कि अभी कुल 14 कोरोना पाॅजिटिव मरीज विश्वविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से 09 मरीज आगरा से 23 अप्रैल को भेजे गये मरीजों के ग्रुप से हैं तथा 04 मरीज फिरोजाबाद से गंभीर स्थित में रेफर किये गये थे तथा एक मरीज विश्वविद्यालय में ही पाॅजिटिव पायी गयी थी।
इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, नर्सिग अधीक्षिका लवली जेम्स, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा0 रमाकान्त रावत, मीडिया प्रभारी डा0 अमित सिंह, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा0 मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।