- कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सर्वे के माध्यम से होम स्क्रीनिंग
- एक लाख से अधिक टीमें गठित कर की जाए मेडिकल स्क्रीनिंग
TEAM-11 के साथ समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-11 के साथ बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की स्थिति को और चुस्त दुरस्त करने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग और सघन बनाने का निर्देश दिया।सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कार्ययोजना बनाकर मेडिकल स्क्रीनिंग का वृहद अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सर्वे के माध्यम से स्क्रीनिंग की जाए।
यह भी देखें… मेडिकल केयर यूनिट से चोरी करने वालों को दबोचा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि टीमों की संख्या में वृद्धि करतेे हुए लगभग 01 लाख से अधिक टीम गठित कर मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में प्रत्येक सप्ताह टीम द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जाए। स्क्रीनिंग टीम को पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनिटाइजर आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाए।
जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी तैनात हों
सीएम ने प्रत्येक जनपद में विशेष सचिव स्तर के एक अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए हैं। यह अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय कर कोविड एवं नाॅन कोविड चिकित्सालयों सहित संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
यह भी देखें… छात्रों की मदद हेतु निःशुल्क पुस्तक बैंक शुरू, 15,000 से अधिक पुस्तकें
जागरूकता के लिए लगाएं होर्डिंग पोस्टर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना, ब्लाॅक, तहसील, कलेक्ट्रेट, सरकारी राशन की दुकान सहित ऐसे सभी स्थान जहां लोगों का आना-जाना हो, वहां कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में होर्डिंग तथा पोस्टर लगाया जाए।
यह भी देखें… इटावा में एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव सामने आए, एक की और मौत
और सघन की जाए पुलिस पेट्रोलिंग
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कानून-व्यवस्था के मामलों में उत्तर प्रदेश सरकार कोई समझौता नहीं करती। अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टाॅलरेंस नीति है। किसी भी आपराधिक घटना के घटित होने पर प्राथमिक स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए किपुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के कार्य को और सघन किया जाए। अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। पाॅस्को एक्ट के तहत कार्यवाहियों में तेजी लाई जाए।
यह भी देखें… चीन की गीदड़ भभकी के आगे सरकार ने कूटनीतिक तैयारी तेज की