औरैया

औरैया में अब घर बैठे मिलेगा चिकित्सीय परामर्श, मोबाइल पर ही आ जाएगा दवा पर्चा

By

July 30, 2020

औरैया में अब घर बैठे मिलेगा चिकित्सीय परामर्श, मोबाइल पर ही आ जाएगा दवा पर्चा

औरैया। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़ें, इसको ध्यान में रखते हुए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा टेली मेडिसिन (ई-संजीवनी) ओपीडी सेवा शुरू की गयी है। जिससे कि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित कर कोरोना के खतरे को कम किया जा सके और जन समुदाय को सुलभता और सरलता से परामर्श सेवाएं प्राप्त हो सकें।

यह भी देखें : औरैया में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 359

महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ० मिथिलेश चतुर्वेदी की तरफ से सभी सीएमओ को पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि टेलीमेडिसिन (ई-संजीवनी) के माध्यम से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तरीय चिकित्सालय, सामुदायिक केंद्र व शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात ऐसे चिकित्सकों को नामित किया जायेगा जो समय प्रदान कर सकें तथा उनके पास कंप्यूटर की सुविधा हो ताकि मरीज व तीमारदार स्मार्टफोन से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी देखें : मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर समाज सेविका को याद किया

समुदायिक प्रक्रिया के जिला प्रबन्धक अजय कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर व एएनएम के द्वारा टेबलेट का उपयोग कर ई-संजीवनी की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण जरूरतमंद लोग व मरीज अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा तैयार किये गये ई-संजीवनी एप्लीकेशन के जरिये ओपीडी सेवा प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इस एप के माध्यम से मरीज चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। ई-संजीवनी एप या वेबसाइट के माध्यम से मरीज खुद का रजिस्ट्रेशन करके ओटीपी सेवा ले सकता है। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनके लिए उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर व एएनएम के द्वारा टेबलेट का उपयोग कर ई-संजीवनी की सुविधा प्रदान की जायेगी।

यह भी देखें : सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप