बीच सड़क से दोनों ओर साठ फीट जगह का हुआ सीमांकन
दिबियापुर। नगर से निकले विलरायाँ – पनवाड़ी स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण की कवायद अब तेज हो गई है। शनिवार को नगर के उत्तरी ओर बेला मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने अमीन अखिलेश राजपूत के साथ किलोमीटर 91 , 92 एवं 93 के मध्य पड़ने वाले आवासीय मकानों दुकानों की नापजोख की । इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर नहर पार के करीब तीन सैकड़ा मकानों को चिन्हित किया गया है जो साठ फीट के दायरे में आते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई नापजोख अब ककराही बाजार की ओर सीएनजी पंप वाली पुलिया तक होगी ।
यह भी देखें : कर्तव्यकाल में विकसित भारत निर्माण में देगा होगा सभी योगदान: सीतारमण
वहीं सड़क पर नापजोख होते देख कई व्यापारियों में हड़कम्प मच गया लोगों के बीच सड़क के चौड़ीकरण को लेकर तरह तरह की चर्चायें चलती रहीं । लोगों का मानना है कि अगर नगर के अन्दर बीच सड़क से साठ फीट का मानक रहा तो बड़े स्तर पर तोडफोड़ और नुकसान तय है। वहीं नहरबाजार निवासी सभासद कृष्णकुमार कश्यप ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत जिलाधिकारी से मानक में परिवर्तन कर लोगों को राहत दिलवाने की मांग की है।