Home » सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र का शव फांसी पर लटका मिला, गोरखपुर का रहने वाला था छात्र हिमांशु

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र का शव फांसी पर लटका मिला, गोरखपुर का रहने वाला था छात्र हिमांशु

by
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र का शव फांसी पर लटका मिला, गोरखपुर का रहने वाला था छात्र हिमांशु

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र का शव फांसी पर लटका मिला, गोरखपुर का रहने वाला था छात्र हिमांशु

  • खाने के लिए दरवाजा न खुलने पर गार्ड और छात्रों ने तोड़ा दरवाजा
  • अंदर पंखे के सहारे फांसी पर लटकता मिला छात्र का शव
  • परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्र गोरखपुर का रहने वाला था जो कि शाक्य मुनि हॉस्टल में रह रहा था। रात करीब 9:00 बजे साथी छात्रों की सूचना पर शव को कमरे से बाहर निकाला गया। छात्र के पिता शिव गुप्ता और मां सरिता समेत परिवार के सदस्य सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचे। परिजन ने छात्रों ,वार्डन, सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन इसको आत्महत्या बता रहा है। बता दें कि 19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता पुत्र शिव जी गुप्ता निवासी 350 ज्ञान पुरम कॉलोनी थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर ने इसी साल फरवरी में एमबीबीएस में दाखिला लिया था। छात्र हिमांशु रक्षाबंधन में अपने घर गया था, 17 अगस्त को ही वह वापस हॉस्टल आया था। बताया जाता है

यह भी देखें: कांग्रेसियों ने श्रमदान कर मनाई राजीव गांधी की जयंती, पौधारोपण भी किया

कि शनिवार करीब 9:00 बजे पड़ोसी छात्र राजीव श्रीवास्तव ने खाना खाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला तो आनन-फानन छात्र ने पड़ोसी छात्रों को जानकारी दी। जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड व और छात्रों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। इसके बाद देखा तो हिमांशु पंखे पर चादर का फंदा बनाकर लटक रहा था। आनन-फानन उसे नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सैफई स्थित शव गृह में रखवाया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई तो परिजन सुबह सैफई मोर्चरी पर पहुंचे। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया और सीसीटीवी कैमरा चालू न होने पर भी आक्रोशित हुए।इस पूरे मामले में एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा हत्या के आरोप पर छात्र का पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।

यह भी देखें: मातृ वंदना योजना के बारे में हेल्पलाइन नंबर-104 पर मिलेगी जानकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News