- घर से लखनऊ जाने के लिए निकला था छात्र
- औरैया के फफूंद स्टेशन की घटना
औरैया। यूपी के औरैया में दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में एमबीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि छात्र लखनऊ के लिए घर से निकला था और उसका ट्रेन में रिजर्वेशन भी था। स्टेशन पर जिस समय घटना हुई उस समय लखनऊ के लिए सभी गाड़ियां जा चुकी थीं। परिवार के इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। मूल रूप से अजीतमल क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी निर्मल यादव दिव्यापुर में कैनाल रोड पर रहते हैं।
यह भी देखें : राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराने में जुटे हैं शिक्षक
उनका 18 वर्षीय एकलौता पुत्र गगन लखनऊ में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों के अनुसार गगन लखनऊ जाने के लिए रात में घर से निकला था, उसका रिजर्वेशन था और परिजनों से रात में स्टेशन पर छोड़ आए थे। इस बीच रात करीब 2:00 बजे जीआरपी फफूंद को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के चालक ने किसी युवक की ट्रेन से कटने का मेमो दिया तो जीआरपी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में मृतक के बाद से आधार कार्ड और बैग मिला जिससे उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों को घटना की सूचना दी गई तो रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
यह भी देखें : झोलाछाप क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी ,मचा हड़कंप
जीआरपी का कहना है कि जिस समय घटना हुई उस समय लखनऊ की सभी ट्रेनें जा चुकी थीं। छात्र लखनऊ जाने के लिए स्टेशन आया था तो फिर ट्रेन क्यों मिस कर दी। परिजन घटना को लेकर कुछ भी पता नहीं पा रहे हैं। कुछ लोग आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रहे हैं। जीआरपी ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से छात्र के घर में कोहराम मचा हुआ है।