- प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर कर रहा था काम
- एमबीए में प्रथम सेमेस्टर में आर्थिक तंगी से हुआ फेल
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक युवक सत्यम मिश्रा ने आवास विकास कॉलोनी में ठेली पर एमबीए फेल कचौड़ी वाला लिख रखा है बीएससी पास सत्यम ने आर्थिक स्थिति ठीक ना होना और परिवारिक बोझ के तले प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर यह काम किया है.
यह भी देखें : नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण
फर्रुखाबाद जिले में एक युवक ठेली पर एम बी ए फेल कचौड़ी वाला लिख रखा है और वह युवक बीएससी पास व एमबीए में प्रथम सेमेस्टर में आर्थिक तंगी के कारण फेल हो गया। जहां एक तरफ उसके पढ़ाई का बोझ वहीं दूसरी तरफ परिवार को पालन पोषण करने की जिम्मेदारी रही। अब उस जिम्मेदारी को वह कचौड़ी बेचकर पूरा कर रहा है।
यह भी देखें : दिल्ली से शुरू हुई गंगा मशाल यात्रा फर्रुखाबाद पहुंची
वहीं सत्यम मिश्रा जोकि कायमगंज तहसील के ग्राम दीप नगरिया के निवासी हैं और 6 भाई बहन हैं उन्होंने बताया मेरी चार बहने जिनमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है और एक भाई है और मेरे माता-पिता भी है। उसने बताया कि रोजगार बढ़ने व समय मिलने पर पर वह पुनः एमबीए करेगा और अपना यह काम बंद नहीं करेगा। उसने बताया कि प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर यह काम मैंने शुरू किया है।